Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के संरक्षण में त्रिवेणी संगम गंगा जमुना सरस्वाती पूजन में 500 संतगण एवं 500 माo हाईकोर्ट के जजों ने भाग लिया।



!!श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम्!!

आज संगम तट पर पूजन अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता मे त्रिवेणी संगम गंगा जमुना सरस्वाती का पूजन हुआ, जिसमे 500 सन्त गण, हाईकोर्ट के 500 जज 1000 के करीब वकिलो ने भाग लिया,ब्रह्मलीन आनन्द देव गिरि जी की(छायाचित्र) फोटो सभी ने पुष्प अर्पित किये। मध्यान्ह 1 बजे से लेकर 7 बजे तक भण्डारा चला। जिसमे 2000 हजार लोगो ने खिचडी प्रसाद पाया। 


त्रिवेणी संगम गंगा जमुना सरस्वाती पूजन में 500 संतगण एवं 500 माo हाईकोर्ट के जजों ने भाग लिया

उपस्थित अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानन्द सरस्वती जी, अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद, मण्डल श्रीमहन्त सोमेश्वर गिरि जी महाराज बिजलोई बाला जी आश्रम कायलाना रोड जोधपुर, श्रीमहन्त आंनद शेखर गिरी, इलाहाबद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह, अपर महाधिवक्ता विनोद कांत, अधिवक्ता देश रतन चौधरी, अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता प्रवीण कुमार गिरि,  देवेंद्र मिश्रा नगराहा,  डाक्टर श्याम लाल चितारा जोधपुर, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि, किन्नर छोटी चौरसिया, महन्त नीलकंठ गिरि, श्रीमहंत पुष्कर गिरि, महन्त ईच्छा गिरि, महन्त अरुण भारतीय, श्रीमहंत इंद्रानंद सरस्वती, बी जे पी के नगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, विधायक हर्ष बाजपेयी, पवन जायसवाल, अधिवक्ता अनुराधा सुंदरम,  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य कल्पराज सिंह, अरुण देशवाल सहित, सन्त, अधिवक्ता, सभी गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया ।

त्रिवेणी संगम गंगा जमुना सरस्वाती पूजन में 500 संतगण एवं 500 माo हाईकोर्ट के जजों ने भाग लिया


कल प्रयागराज (12)द्वादश माधव परिक्रमा प्रारम्भ हो रही है। पहले त्रिवेणी संगम पर सभी साधु सन्तो के साथ पूजन होगा उसके बाद लेटे हनुमान जी का दर्शन करेंगे। महर्षी भारद्वाज के दर्शन करके श्रीराम मन्दिर मे भण्डारा का आयोजन होगा। सिद्ध बाबा मौज गिरि जी मन्दिर जूना अखाडा पुराना पुल यमुना तट बैकं रोड पर पूजन होगा, उसके उपरान्त प्रयागराज (12)द्वादश माधव की भी यात्रा प्रारम्भ होगी।

close