लोनी में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवती की मौत।
लोनी कोतवाली क्षेत्र में खजूरी पुस्ता पर शनिवार दोपहर एक अज्ञात बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ मृतका के परिजनों ने मोटरसाइकिल सवार युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। प्रभारी कोतवाली ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर जांच चल रही है।
दी गई तहरीर |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार करीब दोपहर 12:00 बजे खजूरी पुस्ता रोड पर एक बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी 19 वर्षीय लवी को गंभीर चोट आई थी। मोटरसाइकिल चला रहे हैं उनके साथी जोकि दिल्ली पुलिस में तैनात है ने दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान लवी की मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही रविवार दोपहर मृतिका के परिजन निवासी बागपत ने कोतवाली में पहुंचकर मोटरसाइकिल चला रहे युवक मोहित पुत्र संजय पर मृतका को बहला फुसला कर ले जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलकर हादसे को अंजाम देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उक्त मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।