विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर सिघम फिल्म का डायलाग आता माझी सटकली के साथ वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आरोपित के पास से अवैध पिस्टल बरामद कर लिया है।
महाबीर सिंह चौहान थाना प्रभारी विजय नगर ने बताया कि आरोपित की पहचान सुंदरपुरी, विजय नगर निवासी लोकेश कुमार उर्फ लवली के रूप में हुई है। आरोपित की गिरफ्तारी मंगलवार की देर रात गौर सिटी से हुई। आरोपित ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में पिस्टल के साथ वीडियो बनवाई थी। उसने सिघम फिल्म के हीरो के स्टाइल में वीडियो बनाई है। इस वीडियो को आरोपित ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया। वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की।
पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। बुधवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि उसने वीडियो बनाने के लिए अवैध पिस्टल खरीदी थी। उसे फिल्मी डायलाग के साथ वीडियो बनाने का शोक है। इससे पहले भी आरोपित कई बार वीडियो वायरल कर चुका है।
