Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article



देखे वीडियो 👆

लोनी बॉर्डर पुलिस ने मंगलवार देर रात्री चेकिंग के दौरान अंडरपास नहर रोड पर 2 मोटरसाइकिल पर 5 अंतर्जनपदीय लुटेरे 3 तमंचे, 5 जिंदा कारतूस, 2 अदद चाकू व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े:-2.5 लाख इनामी गैंगस्टर की कोठी ध्वस्तीकरण के बाद लगा सरकारी कब्जे का बोर्ड

क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि अनिल पुत्र प्रताप सिंह निवासी अंबिका विहार, करावल नगर कुछ दिन पहले अपने दूसरे घर दीवान एनक्लेव मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रात को 10:00 बजे नहर रोड अंडरपास के पास बदमाशों ने मोटरसाइकिल मोबाइल फोन एवं कुछ नकदी लूट ली थी पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पांचों बदमाश मेरठ सहित पूरे एनसीआर में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। 

लोनी बॉर्डर पुलिस ने किए अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह, सेवा धाम चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार, उप निरीक्षक आर्य वीर सिंह, हेड कांस्टेबल इनाम विपिन चौधरी एसओजी कांस्टेबल अनुज विकास बालियान कुलदीप सिंह एसओजी संयुक्त टीम बनाकर विक्की, गुड्डू निवासीगण साईं एंक्लेव, मनीष, नीरज, सचिन निवासीगण शांति विहार, लोनी बॉर्डर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

close