Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान समेत 7 लोगो पर मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में शुक्रवार रात को कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानलेवा हमला, छेड़छाड़, तेजाब पिलाने, धमकाने समेत 8 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही वही एक प्रतिष्ठित दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र के अनुसार लक्ष्मी चौहान ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।


एक महिला जो लिंक रोड थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। 11 सितंबर 2019 को विक्रम, उसकी पत्नी शालिनी, मोहित, गुनगुन, शिव और बंटी घर में घुस गए। महिला से छेड़छाड़ और उनकी बेटी से दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपियों ने गोली भी चलाई। पीड़िता तत्कालीन एसएचओ लक्ष्मी चौहान के पास पहुंची, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। उलटा मारपीट कर महिला को ही शहर छोड़ने की धमकी दी गई। इनकार करने पर महिला, उसके बेटे और बेटी को जेल भेज दिया गया। जेल से जमानत पर आने पर पता चला कि मकान की जगह खाली प्लॉट था। पीड़ित का सामान लूटपाट कर फेंक दिया था। महिला की ओर से अधिवक्ता खालिद खान ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने लक्ष्मी चौहान समेत सात लोगों के खिलाफ लिंक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए थे। 


थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया लक्ष्मी चौहान, विक्रम ठाकुर, मोहित भंडारी, बंटी त्यागी व तीन महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। उधर, इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान ने आरोपों को निराधार बताया है। बता दें कि पूर्व में भी 70 लाख रुपये गबन करने के मामले में लक्ष्मी चौहान समेत सात पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। हाल में ही वह बहाल हुई हैं।

close