गाजियाबाद में घंटाघर के पास उल्टी दिशा में आ रहे एक स्कूटी सवार को रोकने पर आरोपी ने ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल से मारपीट की और उसके वायरलेस का एंटीना तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट के शिकार ट्रैफिक पुलिस कर्मी की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े:-कोतवालपुर में नेताजी श्योराज के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर 30 गांवों के ग्रामीणों ने की पंचयात
कांस्टेबल विकास कुमार जो ट्रैफिक पुलिस तैनात है, उन्होंने बताया कि शनिवार को उनकी ड्यूटी घंटाघर के पास थी। उसी समय स्कूटी सवार एक युवक उल्टी दिशा में आकर फ्लाईओवर पर चढ़ने लगा। उन्होंने रोका तो आरोपी ने उनके साथ बदतमीजी की। विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने लगा। इस मारपीट के दौरान आरोपी ने उनका वायरलेस सेट खींच लिया और उसका एंटीना तोड़ दिया। इस मारपीट में आरोपी ने नाखून से उनकी गर्दन पर खरोंच दिया है। उन्होंने बताया कि सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से उन्होंने युवक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सादाब बताया।
संदीप सिंह, नगर कोतवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
