Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


जि.पं. वार्ड 13, 14 की संगठनात्मक बैठक हुई

भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद लोनी ब्लाक के जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 की सिरौली गांव,  व वार्ड नंबर 14 की होली चाइल्ड एकेडमी अंसल ट्रोनिका सिटी में रविवार को संगठनात्मक बैठक मंडल अध्यक्ष अशोक त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंत त्यागी जिला संयोजक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव को लेकर निर्देशित किया तथा सभी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में जुट जाने का आव्हान किया। जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 के प्रभारी अमित त्यागी व 14 के प्रभारी सतबीर राघव ने चुनाव को लेकर योजना तैयारियां शुरू कर वार्डों के संयोजक मोहित बैंसला व हरिओम गुप्ता को रणनिती बनाने को कहा। जिला पंचायत चुनाव के सहसंयोजक जिला महामंत्री अनूप बैंसला ने कहा कि हम पूरी तैयारी से चुनाव लडने का कार्य करेंगे।

जि.पं. वार्ड 13, 14 की संगठनात्मक बैठक हुई

यह भी पढ़े:-कोतवालपुर में नेताजी श्योराज के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर 30 गांवों के ग्रामीणों ने की पंचयात

ब्लॉक संयोजक योगेंद्र मावी प्रदेश मंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने कहा कि हम भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को चुनाव जिताने का कार्य करेंगे।

जि.पं. वार्ड 13, 14 की संगठनात्मक बैठक हुई


इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, रामकुमार त्यागी, साधना शर्मा, जिला मंत्री आकाश गौतम, जिला मिडिया प्रभारी धजय खारी, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा सतपाल प्रधान, जिला अध्यक्ष भाजयुमो सुनील चौधरी, विधानसभा संयोजक सतप्रकाश प्रधान, मंडल महामंत्री मनीष चौहान, प्रदीप कसाना, पवन मावी, गजब पाभी, श्री बैंसला आदि सहित सैक्टर प्रभारी/ संयोजक, गांव संयोजक उपस्थित रहे।

close