दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ फ़िल्म एंड थिएटर ने गा हिंदी फ़ीचर फ़िल्म "किडनैपर" का ऑडिशन आयोजित किया।
दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ फ़िल्म एंड थिएटर ने डी के फ़िल्म प्रोडक्शन के आफिस में 31 जनवरी 2021 को डी.आई. फ.टी. फिल्म्स और एशियान फ़िल्म मेकर्स की ओर से गा हिंदी फ़ीचर फ़िल्म "किडनैपर" का ऑडिशन आयोजित किया। जिसमें सभी उम्र के कलाकारों ने भाग लिया, फ़िल्म की पटकथा के बारे में फ़िल्म के लेखक और निर्देशक अजय कुमार ने बताया कि फ़िल्म बहुत ही सस्पेंस और थ्रिल से भरी होगी, साथ ही उन्होंने ये भी बताया के ऑडिशन में उन्हें काफ़ी प्रतिभाशाली कलाकारों से संवाद का मौक़ा मिला, बाल कलाकारों की भी उन्होंने जमकर तारीफ़ की, फ़िल्म की पूरी टीम बहुत ही उत्साहित नज़र आई, वीना वादिनी जी नासिर इक़बाल जी और वासिक परवेज़ जी ने ऑडिशन को एक्सीक्यूट किया, आफ़ताब रौनक़ जी, आतिफ़ वाजही जी, बुरहान क़ुरैशी जी, इक़बाल सिंह जी, एकता जी दीक्षा जी,संतोष जी और कृष्णा शर्मा जी ने ऑडिशन का पूरा कार्यभार संभाला । ऑडिशन में फ़िल्म के सभी प्रोड्यूसर्स ने अपना पूरा योगदान दिया, फ़िल्म की शूटिंग दिल्ली में की जाएगी और पोस्ट प्रोडक्शन मुम्बई से होगा।