श्रीमहंत सोमेश्वर गिरी महाराज का हुआ भव्य स्वागत।
आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के कृपा से श्री विजलोई बालाजी आश्रम जोधपुर से पधारे मंडल अध्यक्ष श्री महंत सोमेश्वर गिरी जी महाराज, आज दूधेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचे और बाबा दूधेश्वर का जलाभिषेक करके आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके पश्चात श्री महंत सोमेश्वर गिरी जी महाराज श्री शिव मंदिर पटेल नगर सेकंड बी ब्लॉक विजय गिरी महाराज से भेंट की और सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया।
आज श्री शिव मंदिर में लक्ष्मी नारायण के स्थापना दिवस पर श्री भल्ला परिवार की तरफ से उत्सव मनाया गया। उस उत्सव में श्री महंत सोमेश्वर गिरी जी महाराज पहुंचे और सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। महंत विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भल्ला परिवार ने लक्ष्मी नारायण का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर श्री शिव शरणम परिवार के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।और अजय चोपड़ा, हिमांशु पराशर, आनंद ठाकुर, मेहर चंद शर्मा, सत्य शर्मा, अमर पंडित, ममता शर्मा, डॉक्टर श्यामलाल चितारा, आचार्य राहुल, आचार्य शीतल पांडे,यश शर्मा, भल्ला परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे।