Delhi-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की कंपन चंडीगढ़, अलीगढ़, उत्तराखंड, मेरठ, जम्मू-कश्मीर समेत पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।
Earthquake tremors were also felt in parts of Uttarakhand and Noida
— ANI (@ANI) February 12, 2021
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 5 मिनट की अवधि में दो भूकंप आए। भूकंप का इसका पहला केंद्र ताजिकिस्तान रहा और दूसरा केंद्र पंजाब का अमृतसर रहा। ताजिकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.3 रही, जबकि अमृतसर में 6.1 तीव्रता मापी गई। हालाकि अभी खबर लिखे जाने तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
Earthquake tremors felt in parts of Delhi. pic.twitter.com/fTL2yK9bcD
— ANI (@ANI) February 12, 2021
An earthquake of magnitude 6.1 on the Richter scale hit Amritsar, Punjab at 10:34pm today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) February 12, 2021
भूवैज्ञानिक अरुण बापट के मुताबिक, उत्तर भारत में जो भूकंप आया उसकी तीव्रता 3.5 है और उससे डरने की जरूरत नहीं है।
