Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


Delhi-NCR समेत पूरे उत्तर भारत महसूस हुई भूकंप के झटके, उत्तर भारत उसकी तीव्रता 3.5 रही

Delhi-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की कंपन चंडीगढ़, अलीगढ़, उत्तराखंड, मेरठ, जम्मू-कश्मीर समेत पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।  


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 5 मिनट की अवधि में दो भूकंप आए। भूकंप का इसका पहला केंद्र ताजिकिस्तान रहा और दूसरा केंद्र पंजाब का अमृतसर रहा। ताजिकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.3 रही, जबकि अमृतसर में 6.1 तीव्रता मापी गई। हालाकि अभी खबर लिखे जाने तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।

 


भूवैज्ञानिक अरुण बापट के मुताबिक, उत्तर भारत में जो भूकंप आया उसकी तीव्रता 3.5 है और उससे डरने की जरूरत नहीं है।



close