Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


लुटेरों से बीच सड़क लड़ती रही महिला, नही मिली कोई मदद।

गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित लीलावती स्कूल के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने एक महिला के हाथ से पर्स लूट लिया। हालांकि वारदात के दौरान पीड़ित महिला ने लुटेरों का जम कर मुकाबला किया, लेकिन आखिर में बदमाश उसे धक्का देकर वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए। इस दौरान आसपास से बहुत लोग गुजरे, परंतु किसी ने भी पीड़िता की मदद नहीं की। वारदात के बाद पीड़िता ने विजय नगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।


पीड़ित महिला संतोष पांडे जो कि प्रताप विहार सेक्टर 12 में परिवार के साथ रहती है और घंटाघर स्थित एक कपड़े के शोरूम में बतौर प्रबंधक नौकरी करती है। गुरुवार की रात करीब नौ बजे वह शोरूम से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह लीलावती स्कूल के पास पहुंची, स्कूटी सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स लूटने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने पर्स नहीं छोड़ा, बल्कि कुछ मिनटो तक वह बदमाशों से लड़ती रही। लेकिन आखिर में एक बदमाश ने उन्हें जोर से धक्का दिया। इससे जहां बैग उनके हाथ से छूट गया, वहीं वह खुद जमीन पर गिर गईं। इतने में मौका पाकर बदमाश तेजी से स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। 


पीड़ित महिला संतोष पांडे ने बताया कि शहर के व्यस्ततम सड़क पर हुई इस वारदात के दौरान दर्जनों लोग उनके आसपास से निकले, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। इसके चलते बदमाश भागने में सफल रहे। पीड़िता ने बताया कि उनके पर्स में करीब 10 हजार की नगदी, सोने की चेन, मोबाइल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड व अन्य जरूरी सामान था। 


विजयनगर थानाध्यक्ष महावीर सिंह चौहान ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

close