अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जाद अकबर व दिल्ली प्रदेश संयोजक एडवोकेट आफताब आलम के निर्देशानुसार व सहमति से अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा के नीतियों कार्यक्रमों को अधिवक्ता बंधुओं तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा का विस्तार करते हुए लोनी तहसील का अध्यक्ष गोहर जहां एडवोकेट को मनोनीत किया गया ।
मनोनीत करते वक्त एडवोकेट आफताब आलम ने कहा कि आपसे उम्मीद की जाती है । कि आप महासभा की नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, जिस पर गोहर जहां जी ने एडवोकेट आफताब आलम को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि वह महासभा के नीति और सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे।
इस मौके पर एडवोकेट रियाजुद्दीन ,एडवोकेट आश्मीन अली, एडवोकेट जावेद, एडवोकेट तुलसी गोस्वामी, एडवोकेट कपिल कसाना, एडवोकेट लोकेंद्र राणा, आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।
