निर्दोष किसानों को किया जा रहा है संगीन धाराओं में गिरफ्तार और लाल किले के दोषी अभी तक हैं फरार-पं सचिन शर्मा
आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने जिलाधिकारी बुलंदशहर को सौपकर अपनी मांग रखी। सिकंदराबाद चौराहे पर शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर अपना सर्वस्य बलिदान करने वाले अमर शहीदों को जो किसानों के बेटे थे उनको श्रद्धांजलि दी।
शहीदों के परिवार को 1करोड़ मुआवजा देने की मांग की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ने आए हुए सभी पदाधिकारी और सदस्यों को संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि जिस प्रकार सरकार के द्वारा दोहरी नीति से काम चलाया जा रहा है वह ठीक नहीं है और आज हमने देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में लाल किले के दोषियों को सख्त सजा दी जाए यह मांग की और निर्दोष किसान नेताओं पर से देशद्रोही जैसी धाराएं UAPA, 153A हटाई जाए की मांग की गई।
महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन किया गया कि जिस प्रकार आज 74 दिन से किसान सड़कों पर बैठकर आंदोलन कर रहा है और सरकार द्वारा उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। महामहिम हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप अपने पद की गरिमा के अनुरूप किसानों की समस्याओं तीनों कृषि कानूनों को या तो वापस करने का या उनमें किसान हितों को ध्यान में रखते हुए जरूरी संशोधन कराने का आदेश सरकार को दें।
महामहिम राष्ट्रपति से उन्होंने आगे निवेदन किया कि लाल किले पर एक खास देश विरोधी विचारधाराओं के लोगों के द्वारा जो घटना घटित की गई जिसके पीछे देश विरोधी संगठनों की एक ही मंशा थी कि देश की छवि को खराब किया जाए और किसान आंदोलन को बदनाम किया जाए महामहिम उनको तत्काल गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा दी जाए और जो सच्चे देशभक्त और तिरंगे को अपनी जान से भी ज्यादा महत्व देने वाले निर्दोष किसानों और किसान नेताओं पर से देशद्रोही जैसी संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है उनके ऊपर से इन धाराओं को तुरंत हटाया जाए क्योंकि वह बिल्कुल निर्दोष हैं। और इस लोकतांत्रिक देश में संविधानिक अधिकारों के अनुरूप शांतिप्रिय तरीके से अपना आंदोलन चला रहे हैं।
महामहिम राष्ट्रपति जो संविधान के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं यदि महामहिम इस समस्या का संज्ञान लेते हुए सरकार से इन कृषि कानूनों को हटवाते हैं तो यह पूरे देश की किसान जाति महामहिम राष्ट्रपति की ऋणी रहेगी और आभारी रहेगी।
इस अवसर पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोकनगर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल नेताजी राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू जिला अध्यक्ष गाजियाबाद अमित कसाना जिला अध्यक्ष बुलंदशहर बिन्नू आधाना हापुड़ जिला अध्यक्ष रोबिन गुर्जर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजू आधाना ब्रहम सिंह गुर्जर जिला महामंत्री अमित गुर्जर मास्टर राजकुमार गौड़ जिला उपाध्यक्ष बुलंदशहर संजय चौधरी प्रदेश सचिव अशोक भाटी प्रदेश सचिव पवन तेवतिया तहसील अध्यक्ष लोनी दिनेश पांडे रवि चौधरी प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा चित्र वर्मा जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर कविता शर्मा जिला सचिव पूजा वर्मा इंजीनियर प्रवीण शर्मा पवन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


