Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

तमंचे के बल पर लुटे 30 लाख के आभूषण। पुलिस जाँच में जुटी


गाजियाबाद घूकना मोड़ के पास आज शुक्रवार की रात एक आभूषण कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लाखों के जेवरात लूट लिए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। 


पीड़ित आभूषण कारोबारी राजीव सिसोदिया, जिनकी घूकना मोड़ पर दुकान है और करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर उनका घर है। वह शुक्रवार की रात दुकान बढ़ाने के बाद अपने भाई टीनू के साथ स्कूटी पर सवार होकर दुकान से घर जा रहे थे। कुछ दूर ही चले थे कि एक बाइक पर सवार होकर आए तीन लोगों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और तमंचा दिखाकर उनका बैग लूटकर भाग गए। उन्होंने मदद के लिए शोर भी मचाया, लेकिन यह पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि मदद मिलने से पहले बदमाश फरार हो चुके थे। उन्होंने बताया कि बैग में करीब तीस लाख के जेवरात थे। 


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नंदग्राम कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक नगर I निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित कारोबारी ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। लेकिन पूछताछ में बताया है कि उनके बैग में तीन डिब्बे चांदी के आइटम थे, वहीं एक डिब्बे में सोने के आभूषण थे। इसके अलावा बैग में कुछ और भी जरूरी सामान व नगदी आदि था। उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के साथ ही जिले भर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।


CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक छह सात कैमरे ऐसे मिले हैं, जिनमें बदमाशों के आते जाते कैद होने की संभावना है। पुलिस इस मामले की छानबीन में मैन्युअल सर्विलांस के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी इस्तेमाल कर रही है।

close