जनपद गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 1 स्थित किराए के मकान में रहने वाली एक युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़े:-लोनी के नर्सिंग होम में भ्रूण बरामद, संचालक गिरफ्तार
22 वर्षीय एक युवती, जोकि मूलरूप से बदायूँ की रहने वाली थी, वो वैशाली सेक्टर 1 में किराए के मकान में रहती थी। पास के ही एक निजी अस्पताल में करीब 2 वर्षों से बतौर नर्स तैनात थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि युवती दरवाजा नहीं खोल रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर गए तो देखा कि युवती का शव फंदे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महेंद्र सिंह थानाध्यक्ष कौशांबी ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इससे मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों के शिकायत करने पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
