Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

UP में पुलिस टीम पर शराब माफिया का हमला, पुलिस ने 1 आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया


यूपी के कासगंज में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के बाद अब खबर है कि पुलिस ने इस हत्याकांड के एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है। हालांकि घटना का मुख्य आरोपी मोती धीमर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जानकारी के मुताबिक सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के निकट काली नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में मारे गए शख्स की पहचान मोती धीमर के भाई एलकार के रूप में हुई है।



देखिए वीडियो 👆

सिपाही की हत्या दरोगा घायल


उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार को शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। कासगंज के DM सीपी सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 7 बजे SI अशोक और सिपाही देवेंद्र नगला धीमर गांव गए थे। दोनों पर अचानक बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में SI अशोक बुरी तरह लहूलुहान हो गए। वहीं, सिपाही देवेंद्र की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, नगला धीमर गांव में अवैध शराब का कारोबार होता है।


50 लाख का मुआवजा और परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने के निर्देश के साथ ही साथ सीएम योगी ने शहीद सिपाही देवेंद्र के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

close