जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पुराना बस अड्डा गाजियाबाद पर अल्पसंख्यक कांग्रेस गाजियाबाद जिलाध्यक्ष यामिन मलिक, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस अहसान अली के नेत्तव में संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि आज 26 फरवरी 2021 को पूर्व समाजवादी पार्टी के मंत्री आजम खां को जेल में रहते हुए लगभग 1 वर्ष हो चुका है जो कि भाजपा सरकार द्वारा अपनी तानाशाही दिखाते हुए आजम खां के समेत उनके पूरे परिवार पर फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजा गया जोकि सरासर गलत है। आज ये सब देखकर समझना होगा कि आजम खां को समाजवादी पार्टी की भारतीय जनता पार्टी की आपसी सहमति से जेल भेजा गया क्योंकि अगर मामला सिर्फ भ्रष्टाचार का होता तो मुलायम सिंह, अखिलेश यादव के पूरे परिवार की आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपित है और उन लोगों को भी इस प्रकार जेल में डाला जाता पर ऐसा नहीं हुआ।
समाजवादी पार्टी अपनी पार्टी के लिए ईमानदारी से 30 साल लगाने वाले नेता आजम खां को इस तरीके से जेल में नहीं रहने देती और समाजवादी पार्टी के द्वारा आजम खां की रिहाई के लिए बड़े से बड़ा आंदोलन भी जरूर करती पर ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने बताया जब कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश के चेयरमैन शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी का विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश में किया और हर विधानसभा स्थल पर भी धरने प्रदर्शन कर सड़क पर उतर आए तो फिर समाजवादी पार्टी ने अपने आजम खां जैसे कद्दावर नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ आज तक क्यों एक शब्द भी नहीं कहा न ही कोई आंदोलन ही किया। ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी ने तय कर लिया है कि उसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बी टीम ही बनकर रहना है और तो और अब समाजवादी पार्टी के पोस्टरों से आजम खां की फोटो भी गायब होने लगी है।
उन्होंने आगे कहा यह सब साबित करता है कि सपा को ना तो आजम खां और ना ही मुसलमानों से कोई लेना-देना है अब मुस्लिम समाज को यह तय करना होगा जब सपा अपने कद्दावर नेता की लड़ाई नहीं लड़ पाई तो आप लोगों की क्या लड़ाई लड़ेगी कार्यक्रम में मौजूद रहे पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव नसीम खान, पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अकबर चौधरी, उत्तर प्रदेश एनएसयूआई महासचिव रिजवान अली तवरं, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष शानू सैफी, जिला सचिव आबिद बालियान, महानगर प्रवक्ता समीर ,कोषाध्यक्ष महानगर आसिफ सिद्दीकी, महानगर उपाध्यक्ष सलमान, ओबीसी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विजयपाल चौधरी, महानगर सचिव आशीष प्रेमी आदि मौजूद रहे।

