Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


चोरी के आरोप में किशोर की पीट पीट कर हत्या

नंदग्राम थानाक्षेत्र में एक किशोर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई, आरोप लगाया गया, शादी सालगिरह आयोजन से कैमरा चुराने का। आरोपित 24 फरवरी की सुबह किशोर को घर से ले गए थे और बृहस्पतिवार सुबह राजनगर एक्सटेंशन से उसका शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, हत्या, साक्ष्य मिटाने और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं।  


मोदीनगर के सारा गांव निवासी रौनक (18) जोकि किराये पर पांच गढ़ी गांव में परिवार सहित रहता था, एवं मजदूरी करता था। चार भाई-बहनों में वह तीसरे नंबर का था। पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी को सिकरोड निवासी सत्यवीर उर्फ टीटी की शादी की सालगिरह पर उसके भाई सेवानिवृत सैनिक दरवेश उर्फ फौजी के घेर में समारोह हुआ था। टेंट का काम करने वाले विजय के साथ रौनक समेत पांच लड़कों को यहां टेंट व लाइट लगाने ले गया था। यहां से देर रात रौनक घर लौटा, लेकिन दरवेश व अन्य बुधवार सुबह 10 बजे फिर उसके घर पहुंच गए। इस समय वह घर पर अकेला था। समारोह से कैमरा चोरी करने का आरोप लगाकर रौनक को अपने साथ ले गए। आरोप है कि रौनक के साथ उसके साथियों को भी आरोपितों ने उठा लिया और सरेराह बुरी तरह पीटा। गुड्डू का आरोप है कि रौनक को लाठी-डंडे व सरिया से पीटने के अलावा कई शारीरिक यातनाएं भी दी गईं, जिसके सबूत उसके शरीर पर दिख रहे थे। ..तो बच जाती रौनक की जान


नीरज कुमार, थाना प्रभारी, नंदग्राम ने बताया कि शव लावारिस हालत में सुबह 11 बजे सांगवान हाइट्स के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। करीब दो घंटे बाद उसकी पहचान रौनक के रूप में हुई, तो पता चला कि दरवेश व उसके साथी रौनक को करीब 26 घंटे पहले घर से ले गए थे। उसकी गुमशुदगी की सूचना भी नहीं मिली। काश, समय रहते स्वजन पुलिस से संपर्क करते, तो रौनक की जान बच सकती थी। स्वजन ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सांगवान हाइट्स पर तैनात गार्ड ने बुधवार आधी रात साढ़े 12 बजे रौनक को घायल अवस्था में देखा था, मगर रौनक वहां रुका नहीं। स्वजन का कहना है कि वे शाम को घर लौटे और सूचना मिलने पर दरवेश के घर पहुंचे। आरोपितों ने कहा कि रौनक को छोड़ दिया है, मगर बृहस्पतिवार सुबह पुलिस से रौनक का शव मिलने की सूचना मिली।


अभी भी लापता दो साथी


परिजनों के अनुसार, कैमरा चोरी का आरोप लगाकर आरोपित रौनक समेत पांच लड़कों को अपने घर ले गए थे और सभी से मारपीट की। रौनक का शव मिलने के बाद बाकी के स्वजन भी आए। बाकी चार में दो लड़कों का पता चल गया है, लेकिन दो अभी भी लापता हैं। 


थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी लड़कों की भी तलाश कर रहे हैं। जल्द ही उन्हें तलाश लेंगे। रौनक के भाई हिमांशु की तहरीर पर दरवेश फौजी, उसके भाई सत्यवीर, दरवेश के बेटे नितिश और सत्यवीर के बेटे रुबिल व बोबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।


निपुण अग्रवाल, एसपी सिटी प्रथम ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।



close