Uttarakhand: चमोली में ग्लेशियर टूटा, भारी तबाही की आशंका, हेल्पलाइन नंबर जारी, यूपी में भी अलर्ट।
देखिये वीडियो 👆
Uttrakhand के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की आशंका है। इसके चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर हैं। पानी के तेज बहाव में कई घरों के बहने की आशंका है। आस-पास के इलाके खाली कराए जा रहे हैं। लोगों से सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की अपील की जा रही है। CM त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। मौके पर रेसक्यू टीम भी पहुंच चुकी हैं। प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए सीएम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अगर कोई प्रभावित इलाके में फंसा है और उसे मदद चाहिए तो 1070 पर या 9557444486 पर कॉल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो शेयर कर डर ना फैलाए। स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं। आप सभी धैर्य बनाए रखें।
अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021
यूपी में भी अलर्ट
उत्तराखंड मे नंदादेवी ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही ।यूपी मे एलर्ट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने गंगा के किनारे बने सभी ज़िलों के डीएम को एलर्ट किया। सेना को भी एलर्ट किया गया। सभी को गंगा से दूर रहने की अपील। गंगा की भारी तबाही। दर्जनों लोगों के गंगा मे बहने की ख़बर।