Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


बैग लूटने वाले बदमाशों से नही डरी महिला, धक्का दे बाइक सवार बदमाशों को गिराया

लोनी की DLF कॉलोनी में एक महिला ने साहस का परिचय देते हुए अपना बैग लुटने से बचाया और तीन बदमाशों को मौके पर बाइक छोड़कर भागने के लिए विवश कर दिया। बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा उसके आधार पर बदमाशों की सुराग ढूंढने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े:-लोनी में पकड़ा गया टाटा के नकली नमक का गोदाम

जनपद के लोनी थाने की DLF अंकुर विहार कॉलोनी निवासी रामकृष्ण एमएम रोड पर आटा चक्की की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार रात करीब नौ बजे उनकी पत्नी अलका अपनी दुकान से अपने एक वर्ष के बेटे रचित को गोद में लेकर पैदल घर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला के कंधे पर लटका पैसों से भरा बैग छीन लिया और भागने लगे, लेकिन महिला ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों को बाइक में पैर मारकर गिरा दिया और अपना बैग वापस छीन लिया। जिसके बाद बदमाश मौके पर अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। बदमाशों की बाइक को डीएलएफ चौकी पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।  


पुलिस बाइक नम्बर के आधार पर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

close