Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


लोनी में पकड़ा गया टाटा के नकली नमक का गोदाम

जनपद गाजियाबाद की गुलाब वाटिका कॉलोनी में एक गोदाम में टाटा कंपनी का नकली नमक स्टोर कर रखा गया था। कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर बॉर्डर पुलिस ने गोदाम पर छापा मारकर 32 कट्टे नकली नमक पकड़ा है। गोदाम मालिक को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े:- लोनी के अनमोल कसाना ने मंडल स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

पंकज गुप्ता टाटा कंपनी के प्रतिनिधि हैं। जो विकासपुरी दिल्ली रहते है। पंकज ने बताया कि उन्हें लोनी में टाटा कंपनी का नकली नमक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। शनिवार को लोनी बॉर्डर थानांतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में राकेश कुमार जैन के गोदाम पर छापा मारा गया तो वहां टाटा कंपनी का 32 कट्टे नकली नमक बरामद हुए। 


लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी ने बताया कि पंकज गुप्ता द्वारा सूचना मिलने पर छापेमारी के दौरान 16 कुंटल टाटा का नकली नमक बरामद कर राकेश कुमार जैन को गिरफ्तार किया गया है।




close