कमल शर्मा ने आज 65वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर किया माल्यार्पण।
आज 65वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजीव गार्डन वार्ड नंबर 10 स्थित सभासद कार्यालय पर सभासद कमल शर्मा व उपस्थित लोगों ने भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर किया माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान सभासद कमल शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया इस दौरान बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी गरीब दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे आजाद भारत के वे पहले विधि एवं न्याय मंत्री बने बाबा साहेब ही भारतीय संविधान के पहले जनक है इस मौके पर तेजपाल कल्लू जाटव नौशाद सैफी रिंकू ठाकुर प्रवीण जाटव सोहन जाटव अरुण शर्मा अशोक ठाकुर सुशील जाटव आशीष जाटव सचिन कुमार रवि जाटव मौसम खान तुषार शर्मा अब्बास सैफी सहित कॉलोनी के दर्जनों लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए

