Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

कमल शर्मा ने आज 65वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर किया माल्यार्पण

कमल शर्मा ने आज 65वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर किया माल्यार्पण


आज 65वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजीव गार्डन वार्ड नंबर 10 स्थित सभासद कार्यालय पर सभासद कमल शर्मा व उपस्थित लोगों ने भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर किया माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कमल शर्मा ने आज 65वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर किया माल्यार्पण


इस दौरान सभासद कमल शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया इस दौरान बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी गरीब दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे आजाद भारत के वे पहले विधि एवं न्याय मंत्री बने बाबा साहेब ही भारतीय संविधान के पहले जनक है इस मौके पर तेजपाल कल्लू जाटव नौशाद सैफी रिंकू ठाकुर प्रवीण जाटव सोहन जाटव अरुण शर्मा अशोक ठाकुर सुशील जाटव आशीष जाटव सचिन कुमार रवि जाटव मौसम खान तुषार शर्मा अब्बास सैफी सहित कॉलोनी के दर्जनों लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए

close