Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


झपटमारों के हौसले बुलंद, महिला से लूटा 8 तौले का सोने का हार

लोनी से जुनपत, ग्रेटर नोएडा अपने भतीजे की शादी समारोह में गई महिला के गले से मंगलवार शाम सोने का हार छीन कर झपटमार हुए फरार। स्थानीय पुलिस को महिला द्वारा तहरीर दे दी है।

झपटमारों के हौसले बुलंद, महिला से लूटा 8 तौले का सोने का हार
CCTV  फुटेज
यह भी पढ़े:-लोनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 60 शिकायते, 9 का निस्तारण

रीता जो कि लोनी के अगरोला गांव में रहती है। वो अपने मायके जुनपत ग्रेटर नोएडा भतीजे की शादी में गई थी। मंगलवार करीब साढ़े सात बजे वो किसी कार्य से अपने घर से बाहर निकली थी, घर वापिस जाते समय एक व्यक्ति जो पहले से घात लगाए फ़ोन पर बात कर रहा था। उसने उनके गले से 8 तोले का हार छीन लिया, रीता द्वारा विरोध करने पर उनको जोर से धक्का मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है।


रीता ने बताया कि वो अपने घर से किसी कार्य को निकली थी, वापिस आने पर पहले से खड़े युवक जो फ़ोन पर बात करने का नाटक कर रहा था ने उनके गले से 8 टोले का हर झपट लिया, उनके विरोध करने पर उन्हें धक्का मार किसी अन्य व्यक्ति की बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी सूरजपुर को लिखित शिकायत दी है।


हालांकि की पास लगे सीसीटीवी में हार झपटने से पहले फ़ोन पर बात करने के दौरान उस व्यक्ति की तस्वीर कैद हो गई है।

close