24x7 गाजियाबाद न्यूज़
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश सचिव के केशव चौधरी के नेतृत्व मे मंगलवार को वार्ड नं 27 सैन विहार शांति नगर के निवासियों को फुट ओवरब्रिज दिए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर भाकियू लोक शाक्ति के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया।
केशव चौधरी प्रदेश सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सैन विहार व शांति नगर की आबादी करीब 25 से 30,000 है दोनों कॉलोनियों में दैनिक मजदूरी व दिहाडी मजदूरी करने वाले अधिकतर लोग रहते हैं। ऐसे में इन लोगों को जीविका यापन करने के लिए रोड पारकर इंडस्ट्रीज एरिया में आना जाना होता है। राष्ट्रीय राजमार्ग बनने की वजह से रोड की ऊंचाई इतनी अधिक हो गई है कि जिस पर पैदल चल पाना आसान नहीं होता सड़क पार करते समय अब तक करीब 30 लोगों की सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके हैं।
यह भी पढ़े:- जिपं प्रत्याशी अंशु मावी के पक्ष में हुई जनसभा, उमड़ा जनसैलाब।
BKU लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सैन विहार शांति नगर के निवासियों के लिए फुटओवर ब्रिज की मांग की गई है।
इस अवसर पर गौरव यादव युवा प्रदेश मंत्री, योगेश शर्मा जिलाध्यक्ष, विजय सेन जिला प्रभारी, महेंद्र मिश्रा महानगर अध्यक्ष, आरिफ अली युवा महानगर अध्यक्ष, अनुज पंडित जिला प्रवक्ता, सीमा कुशवाहा महिला महानगर अध्यक्ष, रिचा शर्मा महिला विधानसभा अध्यक्ष, श्रीनिवास शर्मा विधानसभा अध्यक्ष, शिवम शुक्ला, सुशील, तैयब अली, चहात, अली, राजेंद्र यादव, नरेंद्र नागर, जगवीर नागर, दीपक यादव, शिव प्रताप यादव,फिरोज खान, राजेंद्र नागर, मंजू, अनुराग, राकेश, हरीशंकर, विनीत त्यागी, जोगिंदर यादव, संदीप, संजीव यादव, आदि सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


