डीएलएफ कालोनी(भोपुरा) स्थित एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने रविवार रात भंडाफोड़ किया है। मौके से तीन पुरुष और छह महिलाओं को दबोचा है। फ्लैट से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।
ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ने बताया कि आरोपितों की पहचान समीर व फरमान निवासीगण पसौंड़ा, रवि निवासी ग्राम पावी ट्रानिका सिटी के रूप में हुई है। मौके से छह महिलाएं भी पकड़ी गई हैं। उनके पास से 48 सौ रुपये और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।
विष्णु कौशिक साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की गई है। पता चला है कि सतीश नामक व्यक्ति ने 10 दिन पहले परिवार रखने के नाम पर फ्लैट किराये पर लिया था। वह मौके पर नहीं मिला है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित फोन से ग्राहकों से संपर्क करते थे। मात्र पांच सौ से एक हजार में ग्राहक यहां आते थे। ज्यादातर पुराने ग्राहक थे। पता चला है कि यह लोग जगह बदल-बदल कर गंदा धंधा करते थे। उनके बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
