Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 

बैंक गए व्यक्ति से असलहा के बल पर लुटे लाखो रुपये

जनपद के कविनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके आरडीसी में सोमवार को दिन में पौने 11 बजे पुलिस के चेकिग प्वाइंट से 50 मीटर दूर स्कूटी सवार बदमाशों ने खाद्य तेल कंपनी के अधिकारी से नकदी भरा बैग लूट लिया। एचडीएफसी बैंक की शाखा में पैसे जमा कराने आए पीड़ित के गाड़ी से निकलते ही स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि दोनों बदमाश मास्क लगाए थे। स्थानीय पुलिस के साथ एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल और क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज से लुटेरों की स्केच तैयार करा रही है।

यह भी पढ़े:-फ्लैट में चल रहे देह व्यापार पर पुलिस का छापा, 9 गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने बताया कि घटना बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के बी ब्लाक स्थित खाद्य तेल कंपनी (केआर फूड्स) के एकाउंट्स विभाग में कार्यरत मुनीम नितिन शर्मा के साथ हुई है। नितिन इस कंपनी में चार माह से हैं। सोमवार को दिन में पौने 11 बजे नितिन आरडीसी स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में कंपनी के खाते में रुपये जमा कराने आए थे। नितिन कार से निकले और गनर इसे पार्क करने लगा। इसी दौरान दो युवक सफेद रंग की स्कूटी रोककर उनकी ओर बढ़ते दिखे। संदेह होने पर नितिन कार की तरफ लौटने लगे, लेकिन इससे पहले ही मास्क लगाए दोनों बदमाश आए और उनकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर रुपये देने को कहा। असलहा देख नितिन ने बैग छोड़ दिया और बदमाश उसको लेकर फरार हो गए। लूट के तुरंत बाद गनर और नितिन ने बैग में करीब 11 लाख रुपये होने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक नितिन व गनर से पूछताछ की। हालांकि बाद में नितिन ने बैग में रखी रकम की जानकारी होने से इन्कार कर दिया। नितिन का कहना है कि एक बार उन्होंने विरोध करने का प्रयास किया। इसके बाद एक बदमाश ने गोली चलाने की तैयारी कर ली। यदि बैग न छोड़ते तो वह गोली मार देता।


निपुण अग्रवाल, एसपी सिटी प्रथम ने बताया लूट के शिकार नितिन की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में रकम का जिक्र नहीं किया गया है। बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी करने के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द मामले का पर्दाफाश करेंगे।


close