साहिबाबाद थाना पुलिस ने सोमवार देर रात्री मोहननगर से 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पुलिस बनकर ऑटो चालकों से पैसे वसूली किया करते थे। इनके कब्जे से पुलिस की वर्दी एवं अवैध हथियार बरामद किया है
देखिए वीडियो
आलोक दुबे, क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद ने बताया कि मोहन नगर चोराहे पर साहिबाबाद पुलिस ने सोमवार रात्रि 11:30 बजे दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पुलिस वाले बनकर ऑटो चालको से डरा धमकाकर पैसा वसूली करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस की वर्दी और पुलिसवर्दी में पासपोर्ट साइज फोटो बरामद की है।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम दिनेश कुमार और संदीप है।इनमें से एक दरअसल इनमें से एक के नाम इंदिरापुरम थाने में भी रिपोर्ट दर्ज है। साहिबाबाद पुलिस को काफी दिन से सूचना मिल रही थी कि मोहन नगर चौराहे पर दो पुलिस वाले अवैध तरीके से उगाही कर रहे हैं।
साहिबाबाद पुलिस ने सूचना पाकर पुलिस ने ऑपरेशन 420 के तहत दोनों शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों शातिर बड़े ही शातिराना ढ़ंग से मोहन नगर चौराहे पर पुलिस की वर्दी में ऑटो चालकों से डरा धमकाकर पैसे वसूलने का काम कर रहे थे, फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
