Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article



मुरादनगर: गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करते हुए एक शिष्य ने अपने गुरु पर गोली चला कर जानलेवा हमला कर दिया  यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गया है, हालांकि शिक्षक बाल-बाल बच गए हैं। पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुटी।


शिक्षक सचिन त्यागी मुरादनगर की सरस्वती विहार कॉलोनी में रहते हैं और कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में कॉमर्स के शिक्षक के पद पर कार्यरत है। शनिवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद सचिन त्यागी पैदल अपने घर जा रहे थे। जब स्कूल से मैन मार्ग की ओर जाने लगे, तो रास्ते पर पहले से खड़े चार युवको ने सचिन त्यागी पर तमंचे से फायर कर दिया। 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोली सचिन त्यागी के सीने को छूती हुई निकल गई। गोली लगते ही मौके पर भगदड़ मच जाने के कारण हमलावर अपना वाहन छोड़कर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक सचिन त्यागी ने कक्षा 12वीं के छात्र को डांट दिया था। छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चलाई है। गोली चलने की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित के संबंध में तहरीर थाने में दी।


कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल के डायरेक्टर विकास राणा ने बताया की घटना स्कूल के बाहर की है। स्कूल के सभी शिक्षक सचिन त्यागी के साथ है। छात्र के खिलाफ स्कूल द्वारा कार्रवाई की जाएगी।


डॉ ईराज राजा एसपी देहात ने बताया कि छात्र द्वारा शिक्षकों को ली चलाने की बात सामने आई है पुलिस ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

close