2 बदमाश गिरफ्तार लूटा गया मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना पुलिस ने भोपुरा रोड से 2 वांछित बदमाशो को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पूर्व में लूटा गया मोबाइल, एक मोटरसाइकिल व 4 अन्य मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया है।
थाना टीला मोड पुलिस ने बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12:45 बजे कोयल एनक्लेव के सामने भोपुरा रोड बैरियर के पास संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार से पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल के कागजात के बारे में पूछताछ की। वह कागजात दिखाने में आसमर्थ रहे। साथ तलाशी लेने पर उनके पास 1 लूटा हुआ रेडमी मोबाइल व 4 अन्य मोबाइल बरामद हुए है।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम शोएब उस भूरा पुत्र लियाकत व साहिल पुत्र जाकिर निवासी गण लोनी बताया है। ये लूट में वांछित थे। इनके कब्जे से एक लूटा हुआ रेडमी मोबाइल एक मोटरसाइकिल व अन्य 4 मोबाइल बरामद हुए हैं।