गन प्वाइंट पर ट्रक ड्राइवर से लूटपाट
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के बंथला नहर जावली गांव कट के पास बेखौफ एफजेड मोटरसाइकिल पर दिनदहाड़े शाम 2 ट्रक ड्राइवरो से गनपॉइंट पर लूटे 14 हज़ार रुपये। पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंची।
युसूफ पुत्र लियाकत व मोहब्बत पुत्र अलीमुद्दीन नसबंदी कॉलोनी लोनी के रहने वाले हैं। ट्रक चला कर अपनी जीविका को चलाते हैं। बृहस्पतिवार शाम 4:00 बजे में अपने ट्रक में भट्टे से ईट भरकर बंथला नहर के रास्ते बागपत जा रहे थे, तभी एफ.जेड. बाइक सवार बदमाशों ने गनपॉइंट पर ले यूसुफ व महोब्बत से 14000 रुपये लूट लिए।
सूचना मिलते ही साहिबाबाद क्षेत्राधिकारी आलोक दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पहुँची लेकिन, आरोपी फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी।