Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

SGS फार्मा(बड़ी मेडिकल कंपनी) का मैनेजर बता करते थे ठगी, दो गिरफ्तार


SGS फार्मा(बड़ी मेडिकल कंपनी) का मैनेजर बता करते थे ठगी दो गिरफ्तार

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़

साइबर सेल गाजियाबाद और थाना कविनगर पुलिस ने फर्जी आईडी पर मोबाइल सिम खरीद बैंक में खाता खुलवाने वाले और खुद को देश की नामी मेडिकल कंपनी एसजीएस फार्मा(SGS Pharma) का मैनेजर बता कर कोविड-19 से बीमार जरूरतमंद लोगों से इंजेक्शन के नाम पर फर्जी अकाउंट में पैसा डलवा ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों को बुधवार शाम चिरंजीव विहार से गिरफ्तार किया।


थाना प्रभारी कविनगर अजय कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी गाजियाबाद द्वारा धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन 420 के तहत साइबर सेल व थाना पुलिस द्वारा बुधवार शाम करीब 5:00 बजे अंसल मार्केट टी प्वाइंट चिरंजीव विहार से दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:-लोनी में एक करोड़ की डकैती से फैली सनसनी

उन्होंने बताया कि यह गिरोह SGS फार्मा का मैनेजर बता कोविड-19 के पीड़ितों से इंजेक्शन के नाम पर फर्जी अकाउंट में पैसे डलवा कर ठगी करता है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त सुमित शिवम खोड़ा कॉलोनी में रहते हैं  और मात्र 12वीं कक्षा पास है


दोनों के पास से 74 हजार रुपये, एक मोबाइल व 3 एटीएम बरामद हुए है। उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

close