लोनी में नाबालिक चला रहे हैं ऑटो
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी शहर की दिल्ली-सहारनपुर हाईवे और लोनी गाजियाबाद मार्ग पर पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ नाबालिग ऑटो चालक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक को जनता दरबार में मिली थी शिकायत। विधायक ने क्षेत्राधिकारी लोनी को सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए लिखा पत्र।
लोनी शहर में हजारों की संख्या में ऑटो संचालित होते हैं लोनी गाजियाबाद मार्ग व दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर नाबालिगों को बैखोफ ऑटो चलाते हुए देखा जा सकता है। हैरत की बात यह है कि खुलेआम तेज आवाज में अशलील गाने ऑटो चलाते हुए इन नाबालिगों पर न तो आरटीओ के अधिकारियों का ड़र है और न ही पुलिस अधिकारियों का। चंद रुपयों के लालच में वाहन स्वामी इन नाबालिगों को ऑटो की चाबी थमा देते है। इन ऑटो चालकों द्वारा सवारियों को लेने की होड़ में अक्सर नियमों का उल्लंघन किया जाता है। नाबालिग चालक बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर देते हैं। जिससे रोड पर अक्सर हादसे होते रहते है। यह भी पढ़ें:-Loni कोविड अस्पताल का संचालन हुआ ठप
क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जनता दरबार मे मिली शिकायत पर, शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी लोनी को लिखे पत्र में बताया कि लोनी में सघन जांच अभियान चलाकर नाबालिग ऑटो चालकों के लाइसेंस/कागज चेक कर उन्हें सीज किया जाए साथ ही सभी ऑटो से स्पीकर उतारे जाए।