लोनी में अवैध पशु कटान के खिलाफ की शिकायत।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी।। कोतवाली क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध पशु कटान करने का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस को तहरीर देकर अवैध कटान पर अंकुश लगाने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी राहुल नागर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अशोक विहार कॉलोनी स्थित 30 फुटा रोड पर एक मकान में अवैध कटान जारी है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।