Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

गाजियाबाद पुलिस ने फिर पेश की मानवता की मिसाल


गाजियाबाद पुलिस ने फिर पेश की मानवता की मिसाल

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की पीआरवी 4780 पर तैनात पायलट हेड कांस्टेबल को गश्त के दौरान रास्ते में पड़े मिले नगदी और ज्वेलरी भरे बैग को उसके असली मालिक तक पहुंचा।

गाजियाबाद पुलिस की पीआरवी 4780 पर तैनात पायलट महिपाल सिंह हेड कांस्टेबल राम सुभाग यादव पाइपलाइन मार्ग फर्रुख नगर के पास गश्त पर थे। उस दौरान उनको एक बैग रास्ते में मिला। उन्होंने टीला मोड पुलिस चौकी पर जमा कर दिया। खोल कर देखने पर कुछ नगदी, ज्वेलरी, मोबाइल एवं अन्य कागजात के साथ साथ एक महिला का आधार कार्ड भी मिला, जिसका मोबाइल नंबर बंद जा रहा था।
थाना टीला मोड़ पर तैनात कांस्टेबल उदयवीर तोमर द्वारा एक स्थानीय पत्रकार से संपर्क कर पत्रकार द्वारा बेहटा हाजीपुर की मौलाना आजाद कॉलोनी में कई लोगों से फोन द्वारा संपर्क किया गया। काफी प्रयास करने के बाद मेरठ से आए सादिक ने बताया कि वह अपनी ससुराल से सुबह मेरठ जा रहा था, रास्ते मे उसकी पत्नी से कहीं बैग गिर गया। अपना सामान पाकर महिला ने पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया।
close