गोली लगने से महिला की मौत, पति गिरफ्तार
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
कोतवाली क्षेत्र के खरखड़ी गांव में 20 दिन पूर्व महिला को लगी गोली उसके पति से चली थी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल बरामद कर आरोपित को जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को खरखड़ी गांव निवासी पूनम के पेट में गोली लगी थी जिस को उसके पति ओमसेन ने कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान 20 अप्रैल को महिला की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें:-लोनी स्थित मिठाई की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक
उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व आरोपित ओमसेन खेत में मिली थी .32 बोर की पिस्टल। 19 अप्रैल को आरोपित पिस्टल साफ कर रहा था धोखे से चली गोली पूनम के पेट में जा लगी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
