Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

न्यूज़ एजेंसी ANI ने शहाबुद्दीन के निधन वाली खबर का किया खंडन, पुराना ट्वीट डिलीट कर कहा पछतावा हुआ।



24x7 गाजियाबाद न्यूज़

न्यूज एंजेसी ANI की खबर के बाद पूरे बिहार में शोक लहर थी। अब खबर आ रही है कि मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन नहीं हुआ है, उनकी हालत अस्पताल में नाजुक है। 


बिहार के चर्चित बाहुबली और सीवान लोकसभा सीट से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत की खबरों को जहां तिहाड़ जेल प्रशासन ने अफवाह बताया है। त‍िहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि पूर्व सांसद की हालत गंभीर है, उनका दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (Deendayal Upadhyay Hospital) में इलाज चल रहा है। बता दें कि आज सुबह से ही बिहार के चर्चित बाहुबली नेता की कोरोना की वजह से मौत की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया।

यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल

हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे शहाबुद्दीन को पिछले महीने 21 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना संक्रमण के बाद उनकी हालत गंभीर है। शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। तिहाड़ जेल जाने से पहले वे बिहार के भागलपुर और सीवान की जेल में भी लंबे समय तक सजा काट चुके हैं। साल 2018 में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए, लेकिन जमानत रद्द होने के कारण उन्हें वापस जेल जाना पड़ा। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राजद सांसद को सीवान से तिहाड़ जेल लाने का आदेश दिया था।


न्यूज़ एजेंसी ANI अब ट्वीट कर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन निधन होने की बात का खंडन किया है। ANI ने ट्वीट कर बताया है कि आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा में ट्वीट हटा दिया गया। परिवार के सदस्यों और राजद के प्रवक्ता की ओर से हमारे निधन की पुष्टि करने वाली जानकारी प्रदान की गई। पछतावा हुआ।



close