योगी के मंत्री PPE किट पहन पहुंचे अस्पताल, जाना मरीजों का हाल
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने मंगलवार को कोविड एल-3 संतोष अस्पताल का पीपीई किट पहनकर निरीक्षण किया। पीपीई किट पहनकर कोविड एल-3 अस्पताल में निरीक्षण करने वाले वह पहले मंत्री हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती 36 संक्रमितों का हाल पूछा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के नोडल डॉ. मिथलेश कुमार सिंह को निर्देश दिए है कि रोज मरीजों की उनके स्वजनों से वीडियो कालिंग के जरिए बातचीत कराई जाये। किसी स्वजन को यदि संक्रमित से मिलना है तो उसे पीपीई किट पहनाकर मरीज से जरूर मिलवाया जाये।
संतोष अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने की अनेक शिकायतें आ रही है। कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमितों की मौत इसी अस्पताल में हुई थी। इसी को ध्यान में रखकर राज्यमंत्री द्वारा यह निरीक्षण किया गया है।
यह भी पढ़ें:-और कितनी किरकिरी कराएंगे नंदकिशोर गुर्जर भाजपा सरकार की: प्रदीप कसाना
नेम प्लेट वाली पीपीई किट
अतुल गर्ग राज्यमंत्री ने नेम प्लेट वाली पीपीई किट पहन रखी थी। जिसस मरीजों को आसानी से पता चल जाए कि राज्यमंत्री अतुल गर्ग उनका हाल पूछने आए है। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कई अफसरों के अलावा संतोष अस्पताल के प्रबंधक भी मौजूद रहे। कुछ मरीजों ने चिकित्सकोें के न आने एवं स्टाफ द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत की है।
बता दे कि अप्रैल और मई में रोज एक हजार एवं इससे अधिक मिलने वाले कोरोना के नए केसों की संख्या अब कम होने लगी है। तीन दिन से दो सौ से नीचे ही केस आ रहे हैं। सोमवार को केवल 179 कोरोना के नए केस मिले हैं। इसी के साथ विगत 24 घंटे में 254 लोगों ने कोरोना को हराया है। जिले में कुल सक्रिय केसों की संख्या 2,068 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 53,488 पर पहुंच गई है। सोमवार को सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 420 पर पहुंच गई है।