भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को खड़ित करने पर विश्वकर्मा समाज में रोष:-कपिल पांचाल
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद लोनी। गांव डिंगर माजरा में अज्ञात लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को खंडित कर दिया है, जिससे समाज के लोगों में रोष है। मूर्ति को पुनः स्थापित आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए जनपद गाजियाबाद के लोनी में विश्वकर्मा महासभा के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजू पांचाल, प्रदेश महासचिव कपिल पांचाल, जिलाध्यक्ष गाजियाबाद अंकुश पांचाल ने दोनों सरकारो से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके द्वारा तोड़ी गई भगवान विश्वकर्मा मूर्ति की जगह नई मूर्ति स्थापित कराई जाए।
पदाधिकारियों ने बताया कि 27 मई देर रात को ग्राम डिंंगर माजरा घरौडा करनाल हरियाणा में भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में शरारती तत्वों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को खंडित कर दिया था। मूर्ति के खड़ित होने पर पूरे भारत में विश्वकर्मा समाज में रोष है।
उन्होंने बताया कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो समस्त विश्वकर्मा समाज सड़को पर उतर आयेगा।