Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में करंट लगने से दुधारू भैंस की मौत नाराज ग्रामीणों ने बिजली घर पर जड़ा ताला



देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी के थाना ट्रॉनिका सिटी के अंतर्गत मंडोला गांव में एक बिजली के पोल में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई। घटना को लेकर मोहल्ले में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवाई। वहीं सुबह ही गिरे हुए विद्युत पोल में करंट आने से एक महिला की मौत हो चुकी है। लोनी क्षेत्र में लगातार विद्युत विभाग की लापरवाही से हो रही घटनाओं के कारण नाराज लोगों ने बिजली घर मे ही ताला जड़ दिया।

थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के मंडोला गांव में मंगलवार शाम 6:00 बजे एक किसान की भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जगबीर पुत्र मंगू सिंह पेशे से किसान है। मंडोला गांव में पशुपालन का कार्य भी करते है। मंगलवार शाम 6:00 बजे उनकी दुधारू भैंस की खंभे में करंट दौड़ने से मौत हो गई। 
लोनी में करंट लगने से दुधारू भैंस की मौत नाराज ग्रामीणों ने बिजली घर पर जड़ा ताला


ग्रामवासी एवं परिजनों ने बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली घर पर ताला जड़ दिया एवं नारेबाजी की।
close