एक की नंबर प्लेट पर चला रहा था दो ट्रैक्टर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी। प्रमोद गर्ग
थाना नंदग्राम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो ट्रैक्टरों पर एक ही कमर्शियल नंबर प्लेट लगाकर प्रयोग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक थाना नंदग्राम नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक ही कमर्शियल नंबर प्लेट का दो ट्रैक्टरों का प्रयोग करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त की पहचान राजेश कुमार निवासी लाजपत नगर साहिबाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, उप निरीक्षक महेश कुमार, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल रहे।