Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में किराना दुकान का शटर उखाड़ कर हजारों रुपए का सामान चुराया


लोनी में किराना दुकान का शटर उखाड़ कर हजारों रुपए का सामान चुराया

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
कोतवाली क्षेत्र की राम विहार कॉलोनी में चोरों ने रविवार रात किराना दुकान का शटर उखाड़कर नगदी और हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित के मुताबिक तीन चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उनकी शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। 

राम विहार कॉलोनी में बालेश्वर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं दुकान चलाते हैं। रात में घर की छत पर सोए थे। करीब रात 1 बजे उन्हें दुकान में खटपट की आवाज सुनाई दी। उन्होंने झांक कर नीचे देखा तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ था। उन्होंने शोर मचाया, तो दुकान से 3 चोर निकल कर भाग गए। वह दुकान में पहुंचे तो गल्ले में रखे लगभग ₹6000 और दुकान से हजारों रुपए कीमत का सामान गायब था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है 
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
close