मोबाइल से सट्टे की खाईबाड़ी करते दो गिरफ्तार।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लॉकडाउन ( Lockdown ) में भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) का सख्ताई से पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन हर कोशिश कर रहे है, लेकिन कुछ शातिर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। लॉकडाउन का उल्लंघन कर गैर कानूनी काम में लिप्त है। ऐसा ही मामला थाना भोजपुर क्षेत्र से सामने आया है। जहां मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाई बाड़ी करते दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 8530, 2 मोबाइल व एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।
प्रभारी थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में 2 युवक सट्टा करवा रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग छापेमारी कर 2 युवको को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 8530 रुपये की नगदी, मोबाइल फ़ोन में सट्टा का रिकॉर्ड, 1 मोटर साइकिल बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वसीम पुत्र सलीम व तासीम पुत्र यासीन निवासीगण थाना क्षेत्र पिलखुवा बताया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
उपनिरीक्षक शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान के साथ ही जुआ, सट्टे वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शीलेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, कॉन्स्टेबल विपुल कुमार शामिल थे।