ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एथलीट और उनके कोच को समाजसेवी मोहित नागर ने दी बधाई
- युवाओं के लिए प्ररेणास्रोत है अविनाश साबले।
24x7 Ghaziabad News
प्रसिद्ध ओलंपिक कोच अमरीश अधाना की अगुवाई में तैयार हुए विभिन्न रिकार्ड अपने नाम करने वाले भारतीय एथलीट अविनाश साबले को ओलंपिक में क्वालीफाई करने पर समाजसेवी मोहित नागर ने फोन कर बधाई दी।
देखिए वीडियो 👇
अविनाश साबले एक किसान परिवार से नाता रखते है। अपनी लगन व मेहनत से अविनाश ने विभिन्न रिकार्ड बनाकर परिवार व देश का नाम रोशन किया है। अविनाश साबले कोच अवनीश अधाना की अगुवाई में तैयारी कर रहे है।
कोच अवनीश अधाना गाजियाबद की पृष्ठ भूमि से नाता रखते है। उन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किया था। उनकी अगुवाई में ट्रेनिग ले रहे अविनाश साबले ने दिल्ली में हाफ मैराथन में भारतीय शीर्ष धावकों का रिकार्ड तोडा था ।
अविनाश साबले बहुत ही प्रतिभावान खिलाडी है। 26 साल की उम्र में विभिन्न रिकार्ड बना चुके साबले आज युवाओं का लिए प्ररेणा स्रोत है। युवाओं को उन से सबक लेना चाहिए।
विज्ञापन