पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार नशीला पाउडर चोरी के मोबाइल एवं नगदी बरामद
24x7 Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
लोनी। ट्रोनिका सिटी पुलिस को बीती रात चैकिंग के दौरान उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है जब पुलिस ने 3 शातिर चोरो/नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 घरों से चोरी किया गया सामान व भारी मात्रा नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने दो चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीनो शातिर चोरो को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस इलाके में सन्दिग्ध लोगो की धरपकड़ चैकिंग व गश्त कर रही थी। उसी दौरान करीब 8 बजे पुलिस ने खड़खड़ी रोड घिटोरा मार्ग से 2 सन्दिग्ध लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 3 चोरी के मोबाइल, 378 ग्राम नशीला पाउडर एलप्राजोलम, 1 बटुआ व 2450 रुपये की नकदी तथा 1 सफेद धातु का सिक्का बरामद किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनो अभियुक्तो की पहिचान शेखर त्यागी, सरताज तथा जोनी उर्फ बिलाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्त शातिर चोर व अवैध नशा कारोबारी है। जिनके गिरफ्तारी होने से थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में हुई 2 घरों से चोरी का खुलासा हुआ है और लगभग चोरी का सारा सामान भी बरामद हो गया है। गिरफ्तार अभियुक्त रात दिन में घूमकर नशीले पाउडर की छोटी छोटी पुडिया बनाकर बेचते है और जिस मकान में ताला लगा होता है उसे निशाना बनाकर चोरी कर लेते है। जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है।
विज्ञापन