लोनी | मंडोला गांव के खूनी तालाब में फिर एक युवक की हुई
24x7 Ghaziabad News
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी विधानसभा अंतर्गत मंडोला गांव के खूनी तालाब ने शनिवार फिर एक युवक की जान ले ली। युवक तालाब के पास से गुजर रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिर गया। ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्त के बाद उसे तालाब से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चार दिन पूर्व भी तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने आए दिन हो रहे हादसों के विरोध में प्रशासन व ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडोला ग्राम प्रधान शिवकुमार का भतीजा गोविंदा पुत्र दिनेश ईटों के ट्रक पर मजदूरी करता था। शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे वह गांव के तालाब के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान पैर फिसल गया और गहरे तालाब में डूब गया। ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्त के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसे के बाद मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने प्रशासन व तालाब की अधिक गहराई तक खुदाई करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि प्रशासन ने तालाब को मछली पालन के लिए दे दिया है।
ठेकेदार ने तालाब को 15-20 फुट तक गहरा खोद दिया है। जिसके कारण तालाब में गिरने से ग्रामीणों की मौत हो रही है। पिछले सोमवार को भी तालाब के पास पशु चराने गए दो सगे भाई संदीप 20 व शिवम 18 की मौत हो गई थी। उस समय भी ग्रामीणों ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई और शनिवार को फिर से एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन