Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

धरती बचाने के लिए वृक्षारोपण के साथ गौसंरक्षण का लें संकल्प

धरती बचाने के लिए वृक्षारोपण के साथ गौसंरक्षण का लें संकल्प

24x7 Ghaziabad News
वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत गनोली गौशाला में लोनी विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने किया वृक्षारोपण, कहा पेड़ों के संरक्षण के साथ गौसंरक्षण भी है जरूरी। शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पुत्र नागेश गुर्जर ने गनोली स्थित गौशाला में वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण जन आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों के जुड़ने की अपील की।
विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने दर्जनों विभिन्न प्रकार के पेड़ों का वृक्षारोपण कर कहा कि आज हम सभी को पर्यावरण एवं गौसंरक्षण के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है क्योंकि यह मनुष्य के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। गौशाला में वृक्षारोपण का उद्देश्य गौमाताओं के लिए पेड़ों की शीतलता आदि की व्यवस्था करना है। वृक्षारोपण का यह जनांदोलन बिना जनभागीदारी के सफल नहीं हो सकता। लोग अधिक से अधिक संख्या में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पीपल, बरगद एवं पिलखन के पेड़ों का रोपण कर 'ग्रीन लोनी, क्लीन लोनी' का हिस्सा बनें।
close