Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

कारोबारी से तमंचे के बल पर 45 लाख की लूट


कारोबारी से तमंचे के बल पर 45 लाख की लूट

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
जनपद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर आरडीसी स्थित दुर्गा टावर में एक अधिवक्ता के कार्यालय में आए चेन्नई के चावल कारोबारी से चार हथियार बंद बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर 45 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पीड़ित बदमाशों से भिड़ गए और दूसरे बैग में रखे हुए 55 लाख रुपये बचा लिए। बदमाश मौके से पैदल ही फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चेन्नई के मुखपर निवासी आनंद चावल कारोबारी हैं और उनकी कैंटलाफूड के नाम से चावलों की ट्रेडिंग हैं। वह एक सप्ताह पहले गुरुग्राम निवासी अपने अंकल दीपक पलटा के घर आकर रुके थे। 
कारोबारी से तमंचे के बल पर 45 लाख की लूट


दिल्ली से उन्होंने अपने एक मित्र से एक करोड़ रुपये लिए और अंकल के माध्यम से मंगलवार सुबह आरडीसी में अधिवक्ता अतुल त्यागी के ऑफिस पर पहुंचे। पैसे दो बैग में रखे हुए थे। एक बैग में 55 लाख रुपये जबकि दूसरे में 45 लाख रुपये थे। 
दोपहर करीब एक बजे अधिवक्ता कोर्ट गए हुए थे और चावल व्यापारी उनके परिचित अरविंद त्यागी ऑफिस में बैठे हुए थे। इस दौरान चार बदमाश आए और आनंद से बैग लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने आनंद व दीपक पलटा के सिर में तमंचे की बट से वारकर घायल कर दिया। 
बदमाश 45 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए जबकि 55 लाख रुपये से भरा बैग आनंद ने बचा लिया। इस घटना में आनंद को गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर चारों तरफ खून फैल गया। 

पुलिस अधीक्षक शहर प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह पैसा हवाला का था और चेन्नई से इसे नंबर एक में तब्दील करने के लिए लाया गया था। पुलिस बदमाशों के काफी करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
close