कुशल शासन संकट मे सरकार खडी आमजन के संग: रंजीता धामा
Ghaziabad News
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सुचारू रूप से आमजन को पँहुचाते हुए लोनी नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न कोटेदारों की दुकान पर पँहुचकर जायजा ले लोगो को बताया कि कुशल शासन संकट मे सरकार खडी आमजन के संग।
भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा बृहस्पतिवार को वार्ड 15 राजू भारद्वाज, वार्ड नं 6 सतीश पंडित, अमित विहार, बबली, पूनम आदि कोटेदारों की दुकान पर पहुँच निरीक्षण किया।
इस अवसर पर कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया तथा नगरपालिका अध्यक्ष ने सतीश पंडित कोटेदार की दुकान पर ही प्रधनमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम को सभी समर्थकों के साथ सुना।
रंजीता धामा ने अपने हाथों से आम जन को राशन बांटा तथा सरकार के दूारा चलायी जा रही इस योजना के बारे मे जानकारी भी दी कि किस प्रकार से सरकार कोरोना काल मे भी अपने देश की जनता के लिये फिक्रमंद है तथा सभी को मुफ्त वैक्सीन के साथ -साथ मुफ्त राशन भी उपलब्ध करा रही है।
कार्यक्रम के समापन पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार का शासन कुशलता के साथ चल रहा है "कुशल शासन संपूर्ण राशन स्वस्थ परिवार" की योजना के साथ हमारी केन्द्र व प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है । सबका साथ सबका विकास के नारे को साथ लेकर चल रही हमारी सरकार बेहद ही अच्छे तरीके से अंतिम पायदान पर खडे हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद-भाव के पँहुचा रही है एवं प्रत्येक देशवासी सरकार के दूारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ ले रहा है।
सरकार के द्वारा आमजन के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसमे समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है । सरकार के द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री नि:शुल्क अन्न योजना का लाभ लेकर आम जन के चेहरे पर खुशी नजर आयी तथा सभी ने सरकार का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सभासद मुकेश पाल, अमित तोमर, मोनू चौधरी, रूपा चौधरी, प्रेम शंकर दुबे, सतीश पंडित, मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा, राजू भारद्वाज सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे।
विज्ञापन