Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

1200 मतदाता के आधार पर तैयार होंगे मतदेय स्थल। ऋतु सुहास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।


1200 मतदाता के आधार पर तैयार होंगे मतदेय स्थल। ऋतु सुहास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

Ghaziabad News
गाजियाबाद।। डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
1200 मतदाता के आधार पर तैयार होंगे मतदेय स्थल। ऋतु सुहास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 1200 तक के मतदाताओं पर मतदेय स्थलों का संभाजन किया जाएगा।
इस संबंध में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 मतदाता पर बनाए जाने वाले मतदेय स्थल जोकि पूर्व में 3048 थे वर्तमान में 306 बढ़कर 3354 किए जाने प्रस्तावित है। 

उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रस्तावित मतदेय स्थलों के प्रस्ताव को पढ़कर यदि इसमें कोई कमी अथवा कोई त्रुटि है तो उसके संबंध में संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को लिखित में उपलब्ध करा दें, जिससे कि नियमानुसार समस्या का समाधान कराया जा सके। 

उन्होंने कहा कि इसके उपरांत संबंधित सूचना भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जाएगी जिसके आधार पर मतदेय स्थलों के संभाजन का कार्य संभव हो सकेगा। 

इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकिशन शर्मा तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। अंत में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के सभी सम्मानित प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
close