जिला जज बनने पर सुनील कुमार कौशिक का लोनी तहसील बार में हुआ स्वागत।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी तहसील बार एसोसिएशन के बार कार्यालय रामपार्क पर सिविल कोर्ट गाजियाबाद में प्रक्टिस करने वाले सुनील कुमार कौशिक के जिला दमोह मध्यप्रदेश में जिला जज बनने पर स्वागत किया गया। साथ ही उनको सामाजिक एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर सामाजिक एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव इश्तियाक खान एडवोकेट मीडिया प्रभारी आमिर हुसैन व लोनी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार दस्तावेज लेखक, संघ लोनी के अध्यक्ष प्रमोद बंसल (हैप्पी) मनोज शर्मा एडवोकेट ने सामाजिक एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट आवार्ड से सम्मानित किया। गाजियाबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व लोनी तहसील के अधिवक्ता और बैनामा लेखक काफी संख्या में उपस्थित रहे
सुनील कुमार कौशिक ने अधिवक्ता साथियों को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्विस की तैयारियों के लिए प्रेरित किया और हर वक्त हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। सामाजिक एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के आवार्ड पाकर बहुत खुश हुए और ट्रस्ट के हर सम्भव साथ देने की घोषणा की।
मंच का संचालन लोनी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र बंसल ने किया।